रायपुर। चुनाव की घड़ी में सोशल मीडिया भी एक राजनीतिक हथियार बन गया है. ताजा वाकये में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के पुलवामा हमले को लेकर किए एक ट्वीट पर पलटवार किया है. वर्मा ने सवाल किया कि जब देश की आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी तो आपके महान पूर्वज किस के साथ खड़े थे.

दरअसल, संबित पात्रा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए ट्वीटर पर सवाल किया है कि जब पुलवामा हमला हुआ दीदी तब आप किसके साथ खड़ी थीं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विनोद वर्मा ने ट्वीट किया है कि जब देश में आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी, तो आपके महान पूर्वज किसके साथ खड़े थे?

बंगाल चुनाव में स्टार प्रचारक हैं भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कांग्रेस आलाकमान का भरोसा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि असम के साथ अब बंगाल में भी भूपेश बघेल को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है. बंगाल में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में भूपेश बघेल को प्राथमिकता के साथ शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें : असम से लौटे CM भूपेश, रमन के इस बयान को बताया भाजपा का दोगलापन…

अधीर रंजन चौधरी से ऊपर मिला स्थान

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से बंगाल चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी से पहले ऊपर रखा गया है. उधर असम में भूपेश बघेल का तीन दिन का प्रचार कार्यक्रम तय हो चुका है.

इसे भी पढ़ें : West Bengal Election Trivia: PM Modi Targets Didi Under the Facebook Outage Cloak