नई दिल्ली. सीडीकांड में आरोपी विनोद वर्मा के बेटे पुर्णवसु वर्मा ने इस बात की शिकायत की है कि उसकी शिकायतें उत्तर प्रदेश के पुलिस रिकार्ड से गायब हो गई हैं. ये शिकायत उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस के खिलाफ की थी. वर्मा ने बताया है कि 20 नवंबर को यूपी पुलिस के ऑनलाइन पोर्टल पर एक शिकायत की थी जिसका नंबर 3168103701701261 है. अभी जब उन्होंने इस शिकायत का स्टेटस देखा तो वेबसाइट से ये शिकायत गायब थी. वेबसाइट में बताया जा रहा है कि इस नंबर से कोई शिकायत नहीं है. इस बात के बारे में उन्होंने फिर से इंदिरापुरम पुलिस को शिकायत की है.
दरअसल उनकी पहली शिकायत छत्तीसगढ़ पुलिस के खिलाफ थी. उनका आरोप है कि उनकी सोसाइटी के विजिटर्स रजिस्टर के पन्ने गायब कर दिए थे. जिसके बाद उनके पिता को गिरफ्तार किया गया था. उनका आरोप है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने सबूत मिटाने के लिए ये काम किया है.
पुर्णवसु वर्मा ने 20 नंवबर को इसकी ऑनलाइन शिकायत की थी. इसकी प्रिंट आऊट कॉपी वर्मा ने 21 नवंबर को स्पीड पोस्ट से भेजी. उनका कहना है कि दो शिप्रा सन सिटी पुलिस थाने के दो अधिकारी अमित राठी और संजय कुमार 23 नवंबर को उनके घर आए. उन्होंने बताया कि उन्हें उनकी शिकायत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. मीडिया में ये खबर आने के बाद उसकी जांच के लिए ये दोनों आए हुए हैं.
इसके बाद पुर्णवसु ने ऑनलाइन कंप्लेन की प्रिंटेड कॉपी पुलिस अधिकारियों को दी. पुर्णवसु ने कहा कि 23 नवंबर तक ये शिकायत ऑनलाइन दिख रही थी लेकिन 24 नवंबर को ये वेबसाइट से गायब हो गई. स्क्रीन पर एरर आने लगा.