रायपुर। सेक्स सीडी स्कैण्डल मामले में गिरफ्तार किए गए वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा के पुत्र ने छत्तीसगढ़ पुलिस के खिलाफ गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम थाना में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है. पुनर्वसु ने ये शिकायत 21 नवंबर को दर्ज कराई है,लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने अभी तक इस शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं किया है.
अपनी शिकायत में विनोद वर्मा के पुत्र पुनर्वसु वर्मा ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने बड़े राजनैतिक षड़यंत्र के तहत उनके पिता को झूठे मामले में फंसाया है. उन्होंने शिकायत में बताया कि पुलिस उनके कॉलोनी के एंट्री रजिस्टरों और सीसीटीवी फुटेज को 15 दिन तक लगातार देखते रही. जब मेरे वकील ने मुझसे उन सभी रिकॉर्डों की एक कॉपी मांगा. जिसके बाद मैं अपने कॉलोनी पहुंचकर कॉलोनी प्रबंधन से उसकी मांग की तो उसमें पाया कि रिकॉर्डों में फेरबदल किया जा चुका है और एक दिन 24 अक्टूबर का पूरा रिकॉर्ड ही हटा दिया गया है. पुनर्वसु ने शिकायत में कहा है कि यह पहला मामला है जब कॉलोनी के रिकॉर्ड मिसिंग है इसके पहले ऐसा कभी भी नहीं हुआ.
उन्होंने कहा है कि संभवतः छत्तीसगढ़ पुलिस के अलावा और कोई भी व्यक्ति इन रिकॉर्डों तक नहीं पहुंच सकता है.एवं मेरे पिता के विरुद्ध छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जो झूठा अपराध पंजीबद्ध किया गया है उसके लिए छत्तीसगढ़ पुलिस से गंभीर पूछताछ की आवश्यकता है.
उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस और उनके अधिकारियों द्वारा जो गैरकानूनी आपराधिक एवं षड़यंत्र पूर्वक गतिविधियां की गई है उससे पर्दा उठाने के लिए उन अधिकारियों से सख्त पूछताछ की जानी चाहिए.
हाईकोर्ट में नई याचिका दायर
विनोद वर्मा के वकीलों ने इस मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट में एक नई याचिका दाखिल की है जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस के ऊपर सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. याचिका में पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये है ऑनलाइन शिकायत की कॉपी