कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 9 लोकसभा सीटों (parliamentary seats) पर कल यानी 7 मई को मतदान (Voting) हुआ। इसी बीच मतदान की गोपनीयता भंग (Voting secrecy breached) करना ग्वालियर (Gwalior) संसदीय क्षेत्र के दो मतदाताओं को भारी पड़ा है। इन दोनों के खिलाफ थाने में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है।

BREAKING: आरक्षक ने DSP हेडक्वार्टर में खुद को मारी गोली, मौत…

बताया जा रहा है कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक- 82 शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन डीआरपी लाइन में मतदाता गिर्राज सिंह उर्फ रिंकू परमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया। जिसमें वह मतदान प्रकोष्ठ के अंदर मतदान करते हुए दिखाई दे रहा। इससे मतदान की गोपनीयता भंग हुई। मतदान की गोपनीय भंग करने के अपराध में रिंकू परमार के खिलाफ पुलिस थाना बहोड़ापुर में संबंधित सेक्टर ऑफिसर द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है।

MP में 66 प्रतिशत से अधिक वोटिंग: राजगढ़ में सबसे ज्यादा, ग्वालियर में 40 साल का टूटा रिकॉर्ड, जानें 2014 और 2019 में कितने प्रतिशत हुआ था मतदान

इधर शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक- 126 बेहटा में एक मतदाता हुकुम वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा द्वारा मतदान करते हुए ईवीएम मशीन का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर अपलोड कर दिया। जिससे मतदान की गोपनीयता भंग हुई। ऐसे में दूसरे मतदाता के खिलाफ भी पुलिस थाना पोहरी में मतदान की गोपनीयता भंग करने के अपराध में एफआईआर दर्ज हुई। बतादें कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर दोनों मतदाता के खिलाफ ये कार्रवाई हुई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H