लोकेश साहू, धमतरी. कोरोना संक्रमण को रोकने जिला प्रशासन ने सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करने की समझाइश दी जा रही है. इसके बाद भी कुछ लोग मनमानी किये जा रहे हैं. प्रशासन के अधिकारी ऐसे लोगों को चिन्हांकित कर सख्त कार्यवाई करने में जुटे हैं. इसी बीच शहर के पुराना बस स्टैंड के करीब संचालित खंडेलवाल एक्स-रे व सोनोग्राफी क्लीनिक में लोगों की बेतरतीब भीड़ जुटने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने क्लीनिक संचालक को नोटिस जारी किया है. साथ ही एक लाख रूपए का अर्थदण्ड वसूला गया है.
एसडीएम धमतरी मनीष मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित उक्त क्लीनिक में भीड़ एकत्रित होने तथा सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं होने की शिकायतें मिली थी. जिसके बाद कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार फौरी तौर पर कार्रवाई करते हुए 24 अप्रैल को सुबह करीब साढ़े 11 बजे राजस्व, स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया. इस दौरान क्लिनिक के भीतर व बाहर काफी संख्या में लोगों का एकत्रित होना तथा नियमों का खुलेआम उल्लंघन होना पाया गया.
जिले को कोरोना मुक्त रखने कलेक्टर बंसल मुस्तैद
जिले को पूरी तरह से कोरोना मुक्त रखने कलेक्टर रजत बंसल मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. वे नियमों का कड़ाई से पालन कराने खुद ही शहर में निकलकर निरीक्षण कर रहे हैं, लोगों को समझाइश दे रहे हैं. उनके साथ राजस्व, स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम निरीक्षण के दौरान मौजूद रहती है। इसी दौरान क्लिनिक के भीतर व बाहर काफी संख्या में लोगों का एकत्रित होना तथा नियमों का खुलेआम उल्लंघन होना पाया गया। इसे संज्ञान में लेते हुए धमतरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डीके तुर्रे द्वारा खंडेलवाल क्लिनिक के संचालक को नोटिस जारी कर एपिडेमिक डिसिजेज एक्ट-1897 के तहत छह बिंदुओं के आधार पर 24 घण्टे के भीतर जवाब मांगा गया। साथ ही धारा-188 में वर्णित नियमों का पालन नहीं किए जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर रेडक्राॅस सोसायटी धमतरी शाखा के द्वारा एक लाख रूपए के अर्थदण्ड की रसीद काटी गई।
आपको बता दें कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिले में धारा-144 लागू की गई है. वहीं लॉकडाउन के प्रभावी होने पर लगातार घरों में रहने, सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करने, हैण्डवॉश या सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धोते रहने, बाहर मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील लगातार की जा रही है. इसके बाद भी कुछ लोगों द्वारा इसकी अनदेखी कर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रही है.