हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए राज्य शासन द्वारा प्रदेश के कई जिलों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली सिस्टम लागू की गई थी, लेकिन लगता है कि यह प्रणाली लागू करने के बाद आपराधिक गतिविधयों में कमी आने के बजाए और बढ़ोत्तरी हो रही है  ताजा मामला 6 साल के मासूम के साथ दरिंदगी का सामने आया है। इस मामले में सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को मामले की खबर लगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॅाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश में सफल हो गई।

Read More : एमपी में पलायन का कड़वा सच: कर्नाटक और महाराष्ट्र में बंधक 30 मजदूर परिवार को पुलिस ने छुड़ाया, बोले-वहां मजदूरी मिली न भरपेट भोजन 

भारतीय समाज के लिए चिंतनीय और पुलिस प्रशासन के लिए शर्मनाक यह घटना आजाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस शर्मनाक कृत्य को पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने अंजाम दिया है। आरोपी का नाम रवि पिता नानुराम बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More : पालतू कुत्ते को काटकर कच्चा चबा गया युवक: खून भी पिया और पुलिस को डरा-धमकाकर भगाया, कार्रवाई नहीं होने से दशहत में रहवासी

यह घटना समाज शास्त्रियों के लिए भी शोध और चिंतनीय विषय है। आखिर भारत का समाज किस दिशा में जा रहा है? इसके लिए कौन जिम्मेदार है। इस तरह की हरकतों पर कौन और कैसे अकुंश लगाएगा यह सबसे बड़ा सवाल है? यदि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो भारत का सामाजिक ढांचा बिखर जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus