अभिषेक सेमर, तखतपुर। गणेश विसर्जन के दौरान प्रतिबंधित डीजे बजाने पर मना करना महिला उप सरपंच और उनके परिवार को भारी पड़ गया। आरोपियों ने ब्लेनो कार में लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुसकर पूरे परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें पति, बेटा, बेटी और अन्य परिवारजन घायल हो गए। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। यह घटना बिलासपुर जिले के तखतपुर की है।

जानकारी के अनुसार, बीती रात ग्राम पंचायत भिलौनी की महिला उप सरपंच संध्या यादव के पति महेश यादव ने गणेश विसर्जन के दौरान युवकों को बिना अनुमति डीजे बजाने से रोक दिया था। इस पर गांव के कुछ युवकों ने आक्रोशित होकर ब्लेनो कार में लाठी और डंडे लेकर उप सरपंच के घर में घुसकर पहले बिजली के तार काट दिए और फिर परिवार के सभी सदस्यों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में उनके पति महेश यादव और बेटे अंकित यादव को सिर और पीठ में गंभीर चोटें आई है, जबकि बेटी कोमोलिका यादव, जेठ-जेठानी, ससुर और भतीजा सहित अन्य सदस्यों को हल्की चोटें आई है। सभी घायल परिवारजन का इलाज बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में जारी है।

आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, तलाश जारी

वहीं इस खूनी संघर्ष में गांव के ही युवक उमेश यादव, रितेश यादव, अभिषेक यादव, प्रेमचंद यादव, राजेश यादव और धनसाय यादव के खिलाफ तखतपुर पुलिस ने बलवा समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस हमले में आरोपी पक्ष के कुछ युवक भी घायल हुए हैं।

गांव में दहशत का माहौल

ग्राम भिलौनी में इस बलवा कांड के बाद गांव में दहशत का माहौल है। गांव के जनप्रतिनिधि पर इस तरह प्राणघातक हमले की तरह-तरह चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। लोगों का कहना है कि अगर गांव में जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता अपने आप को असहज महसूस कर रही है। घटना के बाद डीजे को भी तखतपुर पुलिस ने जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

प्रतिबंधित के बावजूद बज रहे डीजे

उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट के संज्ञान के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने डीजे बजाने के लिए प्रतिबंधित किया है। उसके बाद भी तखतपुर क्षेत्र में बिना अनुमति के डीजे बज रहे हैं, जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीजे के बेस से निकलने वाले कंपन से खासकर बुजुर्ग, बच्चे सहित हृदय के मरीजों को काफी परेशानी होती है।