बालोद. जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में एक शादी कार्यक्रम में नाबालिग के साथ मारपीट, अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया. नाबालिग ने अपनी बहन के साथ थाने जाकर गांव के युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला मंगलवार की रात का है. लड़की अपनी बहन और सहेली के साथ पड़ोस में ही एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आई थी. इस दौरान गांव के युवक कैलाश यादव (24) ने नाबालिग के साथ मारपीट और अश्लील हरकत की. नाबालिग की बड़ी बहन ने विरोध किया तो उनके साथ भी आरोपी ने मारपीट की. इसके बाद बड़ी बहन ने अपनी नाबालिक बहन के साथ थाने पहुंच कर शिकायत की. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट एसटी एससी धारा 354 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.