कोलकाता. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद वहां कई स्‍थानों पर हिंसा की खबरें आ रही हैं. एक और घटना सामने आई है कि केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन के काफिले पर हमला हो गया. मुरलीधरन ने वीडियो जारी कर यह आरोप लगाया है.

पश्चिम बंगाल में हुई कथित हिंसा को लेकर टीएमसी और बीजेपी एक बार फिर आमने सामने आ गई हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए और जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से चार सदस्‍यीय दल का गठन भी किया गया है. इन सबके बीच अब केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्‍होंने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडे किस तरह से काफिले पर हमला कर रहे हैं. इसमें उन्‍होंने लिखा है, ‘टीएमसी के गुंडों ने पश्चिमी मिदनापुर में मेरे काफिले पर हमला किया. खिड़कियां तोड़ दी. पर्सनल स्‍टॉफ पर हमला किया, मैं अपनी यात्रा को छोटा कर रहा हूं.’

इसे भी पढ़ें – सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का विवादित बयान, कहा- पश्चिम बंगाल में ताड़का का शासन

बताया जा रहा है कि वी मुरलीधरन पर केजीटी ग्रामीण विधानसभा के पंचखुड़ी में हमला किया गया है. हमले के दौरान उननकी कार के शीशे तोड़ दिए गए. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.