रामनवमी पर बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है. साजिश के तहत बिहार में हिंसा कराई गई है. जल्द ही हिंसा का सच सामने आएगा.

सीएम ने राजधानी पटना में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि 2 लोग बिहार में इधर उधर कर रहे हैं. प्रदेश में अब हर तरफ शांति है. हम दोनों जगहों (नालंदा और रोहतास) की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. प्रशासन असफल नहीं था. कुछ लोगों ने साजिश के तहत जानबूझकर यह अशांति पैदा की है. नीतीश कुमार ने कहा, अमित शाह को सासाराम में जाना था इसलिए घटना करवाया गया.

मुख्यमंत्री ने कहा, सभी अधिकारी लगे हुए हैं. हर एक घर में जांच की जा रही है. कुछ दिन बाद सब पता चल जाएगा. यह दंगा जानबूझकर किया गया है. बिहारशरीफ में जो धंधा किया है, वो सब कुछ दिन बाद पता चल जाएगा. जांच चल रही है. जो भी सासाराम और बिहार शरीफ की घटना के दोषी हैं उन्हें खोजा जा रहा है.

अमित शाह द्वारा बार-बार यह बयान देना कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के रास्ते बंद हो गए हैं, इस बयान पर नीतीश कुमार ने कहा, अमित शाह का कौन दरवाजा है. बीजेपी को याद रखना चाहिए कि मेरे साथ रहकर उनको राजनीति में कितना फायदा मिला, यह उन्हें भूलना नहीं चाहिए. इन लोगों का यह तरीका है कुछ बोलते रहना, हम उसे नोटिस नहीं करते हैं.

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर नीतीश कुमार ने कहा कि AIMIM क्या चीज है. केंद्र में सत्ताधारी दल का एजेंट है, वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के बयानों पर सीएम ने कहा कि सुशील मोदी को तो बोलना ही है, नहीं बोलेंगे तो उनको निकाल ही देंगे.

इसे भी पढ़ें –