दिल्ली. हरियाणा की सुपरस्टार डांसर सपना चौधरी के लाइव डांस शो में उस वक्त हंगामा मच गया, जब उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई. भगदड़ में एक युवक की मौत हो गई. इसके अलावा कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.

मामला बिहार के बेगुसराय जिले का है, जहां सपना चौधरी छठ महापर्व पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपना शो करने के लिए गई हुईं थी. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भीड़ जमा थी.

जानकारी के मुताबिक, छठ महापर्व के अवसर पर बिहार के बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के भरौल इलाके में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सपना चौधरी का भी डांस शो रखा गया था. सपना चौधरी की झलक पाने के लिए लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी. सपना चौधरी जैसे ही स्टेज पर पहुंची तो उन्हें देखने के लिए भीड़ आगे की ओर बढ़ी. इसके बाद जब सपना चौधरी का डांस शो शुरू हुआ तो भीड़ बेकाबू हो गई और बैरिकेटिंग तोड़कर स्टेज की तरफ बढ़ने लगी.

भीड़ को बेकाबू होते देख पुलिस भी हरकत में आ गई और लोगों को रोकने की कोशिश की. भीड़ जब नहीं रुकी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज होते ही मौके पर भगदड़ मच गई. मौके पर मची अफरातफरी से पंडाल भी नीचे गिर गया. पुलिस की लाठियों से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे और इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि भगदड़ में एक युवक की भी मौत हो गई है. मृतक युवक का नाम साजन कुमार बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रही है.