West Bengal Violence: वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल में हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को एक बार फिर प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़की है. मुर्शिदाबाद के अब दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में प्रर्दशनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों को आगजनी की और जमकर तोड़फोड़ किया. फिलहाल इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

मुर्शिदाबाद हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, SIT जांच और ममता सरकार से जवाब की मांग

दक्षिण 24 परगना में सोमवार को ISF विधायक नौशाद सिद्दीकी वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे, जिसमें शामिल होने के लिए प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका. इस बीच प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे और बैरमपुर में सड़क पर जाम लगा दिया था, हालात काबू में लाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा.

एक मेला ऐसा भी: यहां कुंवारों को पड़ता है ‘बेत’, जल्द शादी के लिए मिलती है लड़की!

ISF राज्य विधानसभा में तृणमूल और भाजपा के अलावा एकमात्र प्रतिनिधित्व रखने वाली पार्टी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने जब भांगर से आ रहे उनके वाहनों को कोलकाता के रामलीला मैदान की ओर बढ़ने से रोक दिया तब ISF कार्यकर्ताओं ने बसंती एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया.

‘पॉकेट वीटो’ केस में SC जाएगी केंद्र सरकार, राज्यपाल के अधिकार मामले में दाखिल करेगी पुनर्विचार याचिका

आपको बता दें कि वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद सहित कई जिलों में व्यापक हिंसा देखी गई है. इन हिंसा में अब तक 3 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं कई लोग जख्मी हो गए. इनमें 18 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हिंसा को लेकर अब तक 210 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तारी की जा चुकी है. इसे लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने के आरोप लगा रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m