हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का सनसनी मामला सामने आया है। नाबालिग की शिकायत पर लसूडिय़ा पुलिस ने एक नामी स्टील कंपनी के सीईओ और इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी नाबालिग की मां की अनुपस्थिति में उसके घर जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते थे। उसे नशीली दवा और गर्भनिरोधक गोलियां भी खिला देते थे। पुलिस ने मंगलवार रात एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और एक फरार आरोपी की तलाश कर रही है

थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि आरोपी दिनेश गोयल निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी और अनिल सिंघल निवासी ग्रीन कॉलोनी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया है। आरोपी अनिल सिंघल हिरासत में है।

बालिका ने बताया कि उसकी मां निजी कंपनी में कार्यरत हैं। दोनों आरोपी परिचित हैं और उनका घर आना-जाना था। वर्ष 2018 में पहली बार आरोपी अनिल सिंघल ने घर में ही दुष्कर्म किया था। उसे धमकी दी थी कि किसी को कुछ बताया तो मां का अपहरण कर उसे मार देंगे। इसके बाद मां की गैरमौजूदगी में यह कई बार घर आया और गलत काम किया।

 

वही वर्ष 2021 में अनिल ने अपने साथ नाबालिग के घर पर दिनेश गोयल को भी लाना शुरू कर दिया। वह भी गलत काम करने लगा। इसके बाद घबराई किशोरी ने मां को इस बारे में बताया और मंगलवार को दोनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि दिनेश एक स्टील कंपनी में सीईओ जैसे अहम पद पर है। जबकि अनिल कारोबारी है। देर रात पुलिस ने किशोरी का मेडिकल करवाया जिसके बाद दोनों आरोपियों पर पॅाक्सो एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर लिया है।

सुसाइड नोट लिख युवती ने लगाई फांसी
अपनी मर्जी से अपनी जीवन लीला को खत्म कर रही हूं, भाई तुम माता पिता का ख्याल रखना। यह लिखकर फैशन डिजाइनर युवती ने अपने घर की बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन युवती को फंदे से उतारकर पास के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां युवती की मौत की पुष्टि कर दी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर सुसाइड नोट को जब्त कर आगे की मर्ग जांच कर रही है।

Read More : Cyber Crime: इंस्टाग्राम और फेसबुक पर युवतियों का आईडी बनाकर, सीनियर सिटीजन को बनाते थे शिकार, फिर नग्न वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेलिंग, 4 युवक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र के श्रीयंत्र नगर में रहने वाली फैशन डिजाइनर नंदनी सोलंकी ने अपने घर की बाथरूम में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतिका खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही थी। किस तनाव में आकर यह कदम उठाया इस बात की कोई भी जानकारी परिजनों को नहीं है। मृतिका की चाची ने बताया की घर में सब ठीक था। किसी बात का कोई तनाव मृतिका को नहीं थी उसके पास से मिले सुसाइड नोट में उसने कोई परेशानी को नहीं लिखा। बस अपने भाई को माता पिता का ख्याल रखने की बात लिखी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus