भोपाल। पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। विधानसभा चुनाव के ऐलान के पहले से हो रही हिंसा अभी भी जारी है। इस हिंसा का शिकार कभी टीएमसी के नेता और कार्यकर्ता होते हैं तो कभी भाजपा के। बीजेपी नेता की मां पर हुए हमले के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह का आचरण, बौखलाहट, अकुलाहट ममता में दिख रही है उसी का परिणाम है कि हमले हो रहे हैं और जिस तरह से बुजुर्ग मां पर हमला हुआ वो ममता बनर्जी की अकुलाहट का ही नतीजा है।

बंगाल में त्रिशंकु सरकार बनेगी तो ममता बैनर्जी बीजेपी के साथ होंगी सीताराम यचुरी के इस बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि अब किसी का भी गठबंधन अप्रासंगिक हो चुका है। बंगाल में किसी गठबंधन को कोई फायदा नहीं होगा। भारी बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनाएगी।

भ्रम फैलाने वालों के मुंह में लगा ताला

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एम्स अस्पताल जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाई। प्रधानमंत्री के वैक्सीन लगवाने पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है, उन्होंने कहा कि टीका लगवाकर पीएम मोदी ने भ्रम को तोड़ा और विश्वास पैदा किया, टीका लगवाने से उन विद्वानों के मुंह में ताला लग गया जो भ्रम फैला रहे थे।