दिल्ली. रामनवमी के मौके पर बिहार में एक छोटी सी चिंगारी इश कदर भड़की कि उसने पूरे बिहार को अपनी चपेट में ले लिया है. बिहार के औरंगाबाद और समस्तीपुर में हिंसा भड़कने के बाद अब उसकी लपटें नवादा जिले तक पहुंच गई हैं.
दरअसल बिहार के औरंगाबाद जिले के जामा मस्जिद इलाके में रामनवमी का जुलूस निकाला जा रहा था कि तभी कुछ शरारती तत्वों ने उस जुलूस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद हिंसा भड़क उठी और उस हिंसा ने बिहार के कई शहरों को अपनी चपेट में ले लिया है.
ताजा मामले में नवादा में बाईपास के पास एक धर्मस्थल को दंगाइयों ने निशाना बनाया और वहां आगजनी औऱ तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया. जिसके बाद देखते ही देखते पूरे शहर में हिंसा भड़क उठी. दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाओं को बंद करा दिया है.
दरअसल रामनवमी के दौरान निकाली गई शोभायात्रा में कई इलाकों में हिंसा हुई थी. जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए. खास बात ये है कि सरकार इस बार हिंसा रोकने में असफल दिखाई दे रही है जिसके चलते विपक्षी पार्टियां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमले कर रही हैं.