सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: मोतिहारी के मेंहसी के कोठिया बाजार के पास 2 समुदायों के बीच में हुई हिंसक झड़प और मारपीट में एक युवक अजय यादव की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि आज मोहर्रम का पर्व था और कुछ मुस्लिम युवकों का पहले से ही गांव के दूसरे समुदाय के लोगों से कुछ विवाद था और इस विवाद को लेकर मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया.

पुलिस ने 2 को पकड़ा 

जिससे तलवार लगने से अजय यादव नाम के युवक की मौत हो गई है. वहीं, 2 घायल हो गए हैं. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 2 को हिरासत में ले लिया है. साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है. बताया जाता है कि मेहसी के कोठिया गांव के विपिन बैठा ने पहले से ही थाना में आवेदन दिया था.

 घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ 

लेकिन इस विवाद का बदला लेने के लिए एक समुदाय के लोगों ने आज युवकों पर हमला कर दिया, जिसमें अजय यादव की मौत हो गई है. वहीं अन्य घायल हो गए हैं, जिनका इलाज एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में चल रहा है. वहीं, एसडीपीओ और पुलिस के जवान घटनास्थल पर मौजूद है.

ये भी पढ़े- Bihar News: बिहार की सियासत में आने वाला है भूचाल! चिराग पासवान ने 243 सीटों पर लड़ने का किया ऐलान