Patna University: पटना विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रचार के दौरान आज मंगलवार (25 मार्च) को छात्रों के दो गुटों में बड़ी झड़प हुई है. झड़प के दौरान पटना विमेंस कॉलेज के बाहर गोलीबारी भी हुई. घटना में एक युवक घायल होने की खबर है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर गोली चलाने वाले और मार पीट करने वालों की पहचान में जुटी है.
वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुई लड़ाई
घटना कोतवाली थाना इलाके की है. गोलीबारी की घटना के बाद विश्वविद्यालय में भगदड़ का माहौल हो गया. छात्र संघ चुनाव के दौरान वर्चस्व की लड़ाई को लेकर ये घटना हुई है. घटना को लेकर एसडीपीओ 2 दिनेश पांडे ने बताया कि, पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन, तब तक सभी युवक भाग चुके थे. छात्रों के दो गुटों के बीच लड़ाई हुई. उसके बाद एक राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है. CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
विश्वविद्यालय में हुई इस गोलीबारी के बाद बिहार में एक बार फिर से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. प्रदेश में लगातार एक के बाद एक बड़ी घटनाएं हो रही हैं. गौरतलब है कि पटना के एक नामी अस्पताल में 3 दिन पहले संचालिका डॉ. सुरभि राज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें