पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने सोमवार को 15 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के भाई संतोष साहनी को दरभंगा के गौरा बौराम सीट से टिकट दिया गया है। टिकट मिलने के बाद अब राजनीतिक हलकों में ये बात खासा चर्चा का विषय बनी हुई है।
इन उम्मीदवारों को मिली जगह
वीआईपी द्वारा जारी सूची में विभिन्न क्षेत्रों से नए और पुराने चेहरों को मौका दिया गया है। प्रमुख नामों में आलमनगर से नवीन कुमार, कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती सदा, दरभंगा से उमेश सहनी, औराई से भोगेन्द्र सहनी, बरुराज से राकेश कुमार, चैनपुर से पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद, लौरिया से रणकौशल प्रताप सिंह, सुगौली से शशिभूषण सिंह इसके अलावा केसरिया से वरुण विजय, सिकटी से हरिनारायण प्रमाणिक, कटिहार से सौरव कुमार अग्रवाल, बिहपुर से अर्पणा कुमारी मंडल, गोपालपुर से प्रेम सागर, बाबूबरही से बिंदु गुलाब यादव को टिकट दिया गया है।
महागठबंधन में VIP की हिस्सेदारी
महागठबंधन में शामिल होने के बाद वीआईपी को जितनी सीटों पर समझौता हुआ है, उनमें से यह पहली सूची मानी जा रही है। पार्टी ने सामाजिक संतुलन, स्थानीय प्रभाव और जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पहले भी बिहार की राजनीति में जातिगत प्रतिनिधित्व और निषाद समाज की भागीदारी को लेकर मुखर रहे हैं। अब उनके भाई को मैदान में उतारना पार्टी के लिए एक बड़ा दांव माना जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें