केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari ने कहा है कि वे VIP Cars पर सायरन बंद करने की योजना बना रहे हैं. वीआईपी वाहनों से लाल बत्ती हटाने के बाद ये केंद्र सरकार का एक और महत्वपूर्ण कदम होगा. हालांकि, सायरन हटाना केवल कहानी का अंत नहीं है, बल्कि मंत्री द्वारा प्रस्तावित कुछ और भी दिलचस्प चीजें हैं. आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं.
गडकरी ने प्रस्ताव दिया है कि वीआईपी कारों पर सायरन की जगह, वे भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों का मधुर संगीत बजाते हुए आ सकते हैं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे के चांदनी चौक फ्लाईओवर के उद्घाटन समारोह के दौरान जनता को संबोधित करते हुए गडकरी ने यह बात कही.
उन्होंने कहा कि ”ध्वनि प्रदूषण गंभीर मुद्दा है. इसे कंट्रोल करना बेहद अहम है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वीआईपी गाड़ियों से लाल बत्तियां हटाने का मौका मिला. मैं अब वीआईपी गाड़ियों से सायरन खत्म करने की योजना बना रहा हूं.” उन्होंने कहा कि ”मैं चाहता हूं कि हॉर्न सायरन की आवाज को भारतीय वाद्ययंत्रों के मधुर संगीत से बदला जाए. मैं एक नीति बना रहा हूं कि सायरन की आवाज को बांसुरी, तबला, शंख की आवाज से बदल दिया जाए. इससे लोगों को सायरन की आवाज से राहत मिलेगी. ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता है.” कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार भी उपस्थित थे.
पिछले वर्ष गडकरी ने सभी पैसेंजर कारों (M1) कैटेगरी में न्यूनतम छह एयरबैग्स को अनिवार्य करने का फैसला किया था. हालांकि, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने इससे व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ने के कारण सरकार से इस नियम पर दोबारा विचार करने का निवेदन किया था. केंद्र सरकार की ओर से इस बारे में जारी ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में कहा गया है कि M1 कैटेगरी (8 सीटों तक) के व्हीकल्स में कम से कम छह एयरबैग्स लगाने होंगे.
इस नियम का असर बजट से मिड-रेंज व्हीकल्स पर पड़ेगा जिनमें पिछली सीट पर पैसेंजर्स के लिए एयरबैग्स नहीं होते. इस नियम के लागू होने के बाद पैसेंजर्स के लिए व्हीकल्स में सेफ्टी बढ़ जाएगी. पैसेंजर कारों के लिए दो एयरबैग्स पहले से अनिवार्य हैं. चार एयरबैग्स और जोड़ने की औसत कॉस्ट 8,000-10,000 रुपये होगी. प्रत्येक एयरबैग की कॉस्ट 1,800-2,000 रुपये के बीच होती है. इसके अलावा ऑटोमोबाइल कंपनियों को मॉडिफिकेशन पर भी खर्च करना होगा. इससे व्हीकल की कॉस्ट लगभग 30,000 रुपये बढ़ सकती है.