Grand Alliance Meeting: पटना में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की बैठक हुई। 7 घंटे तक चली इस बैठक में सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों के ऊपर चर्चा हुई और मुहर लगा। बैठक को लेकर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, महागठबंधन के सभी दल बैठक में थे, और जितने भी कमेटी हैं हमारे सभी कमेटियों के साथ हम लोग एक एक-कर के एक साथ बैठक किए। किस तरीके से चुनाव में जाना है, उसके ऊपर भी हम लोगों ने चर्चा किया है।
‘वोट बचाना सबसे बड़ा मुद्दा’
मुकेश सहनी ने कहा कि, सबसे बड़ा मुद्दा है, जो बिहार के लिए जो जनता है, वोटर है, कहीं ना कहीं उन्हें वोटर लिस्ट से बाहर निकलने का जो षड्यंत्र चुनाव आयोग की तरफ से सरकार की तरफ से किया जा रहा है। सहनी ने कहा कि, बिहार की जनता वोट देने से नहीं रुके, उसमें क्या कर सकते हैं? महागठबंधन पार्टी तमाम नेता क्या कर सकते हैं? उसके ऊपर हम लोग काम कर रहे हैं।
‘कल को कहेंगे की पेपर नहीं जमा किया’
मुकेश सहनी ने कहा कि, सबसे दुखद बात यह है कि जितने भी लोग पेपर जमा कर रहे हैं। BLO के पास उनका रिसीविंग नहीं दे रहे हैं, कोई साबित नहीं कर पाएगा कल को कि हम लोगों ने पेपर जमा किया कि नहीं किया? कल हो सकता है कि वह सूची जारी करें, जो लोग पेपर जमा करें नहीं बताएंगे कि पेपर जमा किया कि नहीं किया? तो BLO कुछ नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि, चुनाव आयोग प्रतिदिन रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं। बहुत ऐसी जगह हैं, जहां पेपर के जगह कागज जमा किया जा रहा है। आधार कार्ड के नंबर पर सिर्फ पेपर ही जमा किया जा रहा है। आयोग कह रहा है कि हम लोगों ने 14 परसेंट चुनाव मतदाता पुनरीक्षण कंप्लीट कर लिया तो बताइए कि पेपर के तहत आप लोगों ने कितना काम किया?
सीट शेयरिंग पर कही ये बात
वीआईपी प्रमुख ने कहा कि, कल हम लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और चुनाव आयोग से आग्रह करेंगे कि वो सही से पूरे बिहार को और सभी नेताओं बताएं कि वह किस तरीके से कम कर रहे हैं। सीट शेयरिंग को लेकर मुकेश साहनी ने कहा कि, अभी समय है, सब समय पर हो जाएगा। लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा है कि बिहार के वोटर को वोट देने से वंचित नहीं हो उसको हम लोग कैसे बचाएं यह बड़ा मुद्दा है?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें