रायपुर। आरसीपी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 20 फरवरी से 28 फ़रवरी तक अपने मेगा प्रोजेक्ट व्हीआईपी सिटी के लिए पब्लिक की भारी डिमांड पर आवास मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें काफी समय बाद 1200 एवं 1500 वर्ग फुट के प्राइम प्लॉट्स उपलब्ध कराए जा रहे है.

सभी प्लॉट्स व्हीआईपी सिटी के सबसे बेहतरीन लोकेशन “Nine Miles Squares” पर स्थित है. इन प्राइम प्लॉट्स पर कस्टमर अपने पसंद एवं सुविधानुसार घर का निर्माण करवा सकते हैं. साथ ही साथ जो भी कस्टमर 31 मार्च 2021 के पहले प्राइम प्लाट बुक करता है, उन्हें प्लानिंग, आर्किटेक्चर, स्ट्रक्चर डिजाइन और इंटिरियर हेतु विशेषज्ञों का बिलकुल मुफ्त मार्गदर्शन भी प्राप्त करवाया जाएगा.

व्हीआईपी सिटी 280 एकड़ से अधिक में फैला हुआ रायपुर के तीन महत्वपूर्ण सड़कों से कनेक्टेड है, जिसमें एक सड़क सड्डू- उरकुरा रोड है, तो दूसरी सड़क सड्डू-बरोदा रोड है, और तीसरी सड़क रिंग रोड नंबर 3 है. आरसीपी इंफ्राटेक के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश पांडे ने बताया कि वीआईपी सिटी में निवास करने का सपना हर परिवार का रहता है, और इसी सपने को पूरा करने हम आपके लिए ये भव्य आवास मेला ले कर आपके समक्ष उपस्थित हैं.

इस मेले की सबसे बड़ी खासियत यहाँ उपलब्ध प्राइम प्लॉट्स की लोकेशन और इस पर मिलने वाले बड़े कैश डिस्काउंट है. हम कस्टमर्स को कार, बाइक, सोना और चांदी का सिक्का एवं आभूषण न देकर सीधे कैश डिस्काउंट दे रहे हैं. इसके अलावा इस आवास मेले में कस्टमर्स को उनके पसंदीदा प्लॉट्स पर टोकन अमाउंट देने से पहले डिमार्केशन और पजेशन प्राप्त हो जाएगा. रायपुर से बाहर निवास करने वाले जो लोग वीआईपी सिटी रायपुर के इस प्रोजेक्ट में प्लॉट लेना चाहते हैं, वह फोन पर भी मार्केटिंग टीम से बात कर अपने आने का समय निश्चित कर सकते हैं.