महाकुंभ. सनातन संस्कृति के सबसे बड़े पर्वों में से एक महाकुंभ का पर्व चल रहा है. जिसमें शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं. इतना ही नहीं विदेशों से लोग इस महापर्व में खींचे चले आ रहे हैं. लेकिन इस बीच मेले में लगातार वीआईपी कल्चर की बात सामने आ रही है. आम श्रद्धालु भी लगातार VIP कल्चर को लेकर नाराज चल रहे हैं. ऐसे एक वीडियो सामने आया है जो वीआईपी कल्चर के चरम को दिखाता है. ये वीडियो सपा के मीडिया सेल ने साझा किया है. जिसमें उन्होंने सरकार पर कई आरोप लगाए हैं.

सपा मीडिया सेल ने X पर लिखा है कि ‘आम श्रद्धालु को पैदल जाना नसीब नहीं, लेकिन भाजपा के MLC विनीत सिंह अपने गुर्गों के साथ बड़ी बड़ी गाड़ियों के काफिले से कुंभ मेला क्षेत्र में दनदनाते घूम रहे हैं. आंखे खोल देने वाला वीडियो है आपके सामने VIP कल्चर का चरम है ये वीडियो और विनीत सिंह ठाकुर हैं ,सीएम योगी के स्वजातीय हैं, और इसीलिए सीएम योगी का इन्हें विशेष वरदहस्त प्राप्त है.’
इसे भी पढ़ें : महाकुंभ में VVIP कल्चर से श्रद्धालुओं में नाराजगी : बोले- बहुत गंदा सिस्टम है, अखिलेश ने भी साधा निशाना, कहा- लोग नहीं ‘व्यवस्था’ अतिविशिष्ट होनी चाहिए
VIP कल्चर की पराकाष्ठा को पार किए हुए हैं सीएम- सपा
VIP कल्चर की पराकाष्ठा को पारसपा ने आगे लिखा है कि ‘बेशर्म और अयोग्य सीएम योगी कहते हैं कि वे सबको समान दृष्टि से देखते हैं, क्या आपको इस वीडियो के अनुसार सभी आगंतुक श्रद्धालुओं और इन VIP/स्वजातीय के साथ सीएम योगी की समान दृष्टि दिखाई दे रही ? बेशर्मी ,अयोग्यता ,मूर्खता और नकारेपन और घोर जातिवाद एवं VIP कल्चर की पराकाष्ठा को पार किए हुए हैं सीएम योगी आदित्यनाथ.’
इसे भी पढ़ें : CM योगी को अधिकारियों का ठेंगा! महाकुंभ नगरी में VIP गाड़ियों की बेधड़क एंट्री, आदेशों को दरकिनार कर अधिकारी कर रहे मनमानी, गड़बड़ी हुई तो जिम्मेदार कौन?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें