दिल्ली। लोग अपने शौक के लिए जो भी ना कर डालें वो थोड़ा है। ऐसा ही एक कारनामा हिमाचल प्रदेश में हुआ है।
यहां एक प्राइवेट कंपनी ने 60 हजार की स्कूटी के लिए वीआईपी नंबर हासिल करने को 18 लाख रुपये खर्च कर डाले। ये कारनामा सबकी जबान पर है। ये घटना हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एक कस्बे शाहपुर की है। यहां एक निजी कंपनी राहुल पैम प्राइवेट लिमिटेड ने एक नई स्कूटी शाहपुर में कंपनी के नाम रजिस्टर्ड करवाई। जिसके लिए कंपनी ने वीआईपी नंबर लिया।
दरअसल, कंपनी को गाड़ी के लिए एचपी 90-0009 नंबर लेना चाहिए था। इस वीआईपी नंबर को लेने के लिए कंपनी ने सरकार की ओर से घोषित ऑनलाइन बोली में हिस्सा लिया। बोली एक हफ्ते तक चली। इस ऑनलाइन बोली में कंपनी ने स्कूटी के वीआईपी नंबर के लिए सबसे ज्यादा 18 लाख 22 हजार 500 रुपये की बोली लगाई। अधिकारियों ने बताया कि कंपनी की बोली सबसे ज्यादा थी और नंबर उसके लिए आरक्षित कर दिया गया है।