Rajasthan News: राजस्थान के परिवहन विभाग में वीआईपी (थ्री डिजिट) नंबरों के आवंटन में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ हैं। जयपुर आरटीओ द्वारा पकड़े गए एक मामले की जांच के लिए गठित विशेष कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में करीब 10 हजार वीआईपी नंबरों में अनियमितता की आशंका जताई है। इस घोटाले से सरकार को 500 से 600 करोड़ रुपये की राजस्व हानि होने का अनुमान लगाया गया है। कमेटी ने फर्जीवाड़े को संगठित अपराध करार देते हुए स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) से गहन जांच कराने की सिफारिश की हैं।

कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
- 2018 के बाद का नियम बना हथियार: विभाग के आदेश के तहत वाहन का पंजीयन किसी भी जिले के आरटीओ में करवाया जा सकता है। इसका फायदा उठाकर अधिकारी, बाबू और दलालों ने मिलीभगत कीं।
- बैकलॉग नंबर का खेल: जिस आरटीओ में वीआईपी नंबर उपलब्ध था, वहां से उसे ऑनलाइन बैकलॉग कराया गया। फर्जी आधार, आरसी और अन्य दस्तावेज बनाकर दूसरे जिलों में वाहनों का पंजीयन कर दिया।
- प्रभावित जिले: कोटा, नागौर, जोधपुर, जयपुर, सलूंबर, सवाईमाधोपुर, बूंदी, हनुमानगढ़, उदयपुर, बीकानेर सहित कई जिले शामिल। दौसा आरटीओ की खामोशी ने बढ़ाई शक की सुई
कमेटी ने पाया कि दौसा आरटीओ ने बार-बार लिखित और मौखिक निर्देशों के बावजूद जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी। इसे जांच को प्रभावित करने की कोशिश माना गया है। साथ ही, कई कार्यालयों में रजिस्टर में हेराफेरी, जालसाजी और रिकॉर्ड नष्ट करने के सबूत मिले।
जयपुर से शुरू हुआ खुलासा
जयपुर आरटीओ प्रथम के तत्कालीन अधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत ने थ्री डिजिट नंबरों में गड़बड़ी पकड़ी। इसके बाद दो कार्मिकों के खिलाफ FIR दर्ज हुई, जिसके आधार पर पूरे प्रदेश में जांच शुरू हुई।
कमेटी की 5 बड़ी सिफारिशें
- सभी थ्री डिजिट नंबरों की जांच हो, जिन्हें अब तक आवंटित किया गया है।
- फर्जी पंजीयन वाले नंबर निरस्त किए जाएं।
- वीआईपी नंबरों की खुली नीलामी पोर्टल के जरिए हो।
- लिप्त कार्मिकों पर विभागीय + आपराधिक कार्रवाई हो।
- मिलीभगत करने वाले आरटीओ अधिकारियों को दोषी मानकर सजा दी जाए।
पढ़ें ये खबरें
- गोवंश का सिर काटकर कचरे में फेंका, मंजर देख सहम उठे लोग, हिंदू संगठन में आक्रोश, निकाली अर्थी
- Today’s Top News : खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम की मौत, मुठभेड़ में DVCM दिलीप और ACM कोसा समेत 4 नक्सली ढेर, कार का कांच तोड़कर उठाईगिरी करने वाले 6 आरोपी झारखंड से गिरफ्तार, खरीदी केंद्र से 17 करोड़ का धान गायब, प्रभारी निलंबित, छत्तीसगढ़ में विवाह पंजीयन हुआ अनिवार्य… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM धामी ने केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी से की मुलाकात, जल संरक्षण से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा
- मुजफ्फरपुर में ट्रेन की चपेट में आने से युवती की दर्दनाक मौत, पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रही थी
- दर्दनाक सड़क हादसे में 3 छात्र की मौत: कोचिंग से आ रहे नाबालिग की स्कूटी की ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत, बेटों के शव देख फफक पड़े परिजन


