Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने आज मंगलवार (21 अक्टूबर) को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी, ब्रज किशोर सिंह , नुरुल होदा सहित कुल 20 नेताओं के नाम शामिल हैं।

स्टार प्रचारकों में इन नेताओं को मिली जगह

वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि, स्टार प्रचारकों की सूची में कुल 20 लोगों को शामिल किया गया है। इस सूची में पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी, ब्रज किशोर सिंह, नुरुल होदा,पप्पू चौहान, दिनेश बिंद, बद्री पूर्वे, चंदन सहनी , उमेश सहनी और विनोद बंपर शामिल हैं. इसके अलावा इस सूची में मिथिलेश यादव, भोगी सहनी, नवीन सिंह, ब्रह्मदेव चौधरी, बैजनाथ सहनी, देव ज्योति, मनीष आनन्द, मधुकर आनन्द, भोगेन्द्र सहनी और सुनीता सहनी शामिल हैं। ये सभी स्टार प्रचारक अपनी पार्टी के अलावा महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।

15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है वीआईपी

इससे पहले कल सोमवार को वीआईपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। वीआईपी महागठबंधन में कुल 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। मुकेश सहनी के भाई संतोष साहनी को दरभंगा के गौरा बौराम सीट से टिकट दिया गया है। टिकट मिलने के बाद अब राजनीतिक हलकों में ये बात खासा चर्चा का विषय बनी हुई है।

इन उम्मीदवारों को मिली जगह

वीआईपी द्वारा जारी सूची में विभिन्न क्षेत्रों से नए और पुराने चेहरों को मौका दिया गया है। प्रमुख नामों में आलमनगर से नवीन कुमार, कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती सदा, दरभंगा से उमेश सहनी, औराई से भोगेन्द्र सहनी, बरुराज से राकेश कुमार, चैनपुर से पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद, लौरिया से रणकौशल प्रताप सिंह, सुगौली से शशिभूषण सिंह इसके अलावा केसरिया से वरुण विजय, सिकटी से हरिनारायण प्रमाणिक, कटिहार से सौरव कुमार अग्रवाल, बिहपुर से अर्पणा कुमारी मंडल, गोपालपुर से प्रेम सागर, बाबूबरही से बिंदु गुलाब यादव को टिकट दिया गया है।

आपको बता दें कि सुगौली सीट से शशिभूषण सिंह का नामांकन रद्द हो गया है। इस हिसाब से अब वीआईपी कुल 14 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है।

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने जारी की सख्त गाइडलाइंस, मतदान से एक दिन पहले इन कामों पर पूरी तरह से रहेगी रोक