Mukesh Sahni: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP supremo Mukesh Sahni) ने पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर दिए विवादित बयान पर सफाई देते हुए माफी मांगी है। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जिससे किसी को कष्ट हो। मेरे भी प्रधानमंत्री हैं। अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो खेद प्रकट करते हैं। मैंने मंडल कमीशन (Mandal Commission) की रिपोर्ट को लागू करने के संबंध मे बातें कही थी। हम समाज के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं।
बता दें कि वीआईपी सुप्रीमो और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विवादस्पद बयान (Controversial statement on Prime Minister Narendra Modi) दिया था। इसके बाद सियासी बवाल मच गया था। सहनी ने कहा था कि 10 साल से पीएम मोदी क्या कर रहे थे, ताली बजा रहे थे। इसे लेकर बीजेपी हमलावर हो गई थी। पीएम के लिए इस तरह की भाषा इस्तेमाल करने पर जमकर हमला बोला था।
वहीं वाई प्लस सुरक्षा (Y Plus Security) हटाने पर सहनी भड़क गए हैं। सहनी ने कहा कि बयान देने के कुछ ही समय बाद उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई। सुरक्षा देने या वापस लेने की एक प्रक्रिया होती है, लेकिन जिन्हें संविधान की परवाह नहीं वह सभी संस्थाओं को जेब में रख चुके हैं। हम लोग इसी की लड़ाई लड़ रहे हैं। मुकेश सहनी को फांसी पर लटका दीजिए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। हम संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
जब सहनी की जरूरत थी, तब सुरक्षा दी गई
उन्होंने आगे कहा कि जब उनको मुकेश सहनी की जरूरत थी, तब सुरक्षा मिली थी। फिर हटा लिया गया। बीजेपी लोगों को गुलाम बना रही है। हम पीएम से हाथ जोड़कर आग्रह करते हैं कि आपने जो वादे किए हैं, उसे पूरा कर दीजिए। जनता मालिक हैं, नेता नहीं। जनता को सोचना चाहिए कि सरकार उनके हित में हैं या नहीं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक