रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष विपिन साहू साथियों सहित बुधवार को विधिवत प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन एवं रामगोपाल अग्रवाल के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर हलधर साहू, कृष्णा साहू राजू साहू शशि भूषण साहू, विभा साहू सहित धमतरी झेत्र के साथी उपस्थित थे.
विपिन साहू के कांग्रेस प्रवेश से भाजपा को झटका कहा जा सकता है. क्योंकि इस लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़े सियासी समीकरण के लिहाज से देखा जा रहा है. हालांकि विपिन साहू पूर्व में कांग्रेस और भाजपा में आते-जाते रहे हैं. लेकिन मौजूदा वक्त में चूंकि वे साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष है लिहाजा उनके आने से कांग्रेस को लाभ बड़े स्तर हो सकता इससे इंकार नहीं किया जा सकता.