रायपुर. समाजसेवी संस्था विप्र स्वास्थ्य सेवा संगठन ने रविवार को सिविल लाइन स्थित वृन्दावन हाल में बेरोजगारी विषय को लेकर सारगर्भित कार्यक्रम का आयोजन किया. वार्षिकोत्सव में शासकीय नर्सिंग कॉलेज, महाराणा प्रताप नर्सिंग कॉलेज और अबुल कलाम आजाद फार्मेसी कॉलेज के छात्रों को आमंत्रित किया गया. इन छात्रों को शासकीय अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सकों और नर्सिंग होम के संचालकों द्वारा रोजगार के लिए उपलब्ध विभिन्न क्षेत्रों की जानकारियां दी.

इस दौरान लॉट्स हॉस्पिटल के संचालक और प्रसिद्ध यूरो सर्जन डॉ आशीष शर्मा ने फार्मेसी और नर्सिंग विद्यार्थियों संगठन के अध्यक्ष डॉ सतीश दीवान के माध्यम से केम्पस सलेक्शन कर योग्यता अनुसार नौकरी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इसी तरह जिला सहायक परियोजना अधिकारी चुन्नीलाल शर्मा ने स्वयं का व्यवसाय करने को लाभप्रद बताते हुए विद्यार्थियों को व्यापार के लिए प्रेरित किया.

समारोह के मुख्य अतिथि सर्जरी विशेषज्ञ, समाजसेवी व पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजीव रत्न तिवारी ने चिकित्सा कार्य को व्यवसाय नहीं बल्कि धर्म के रूप में सेवा भाव से करने की प्रेरणा दिए. इसी तरह डॉ. एसके अग्रवाल ने नर्सिंग विद्यार्थियों को मरीजों के इलाज के दौरान महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का महत्व बताया.

इस दौरान डॉ क्षिप्रा शर्मा और डॉ नितिन शर्मा ने विप्र स्वास्थ्य सेवा संगठन के आयोजनों को जरूरतमंद लोगों के लिए सारगर्भित व उपयोगी निरूपित करते हुए संगठन अध्यक्ष की प्रशंसा की. कार्यक्रम का संचालन संगठन की वरिष्ठ सदस्य सुनीता शर्मा ने किया.

संगठन अध्यक्ष डॉ सतीश दीवान ने सभा को संगठन के उद्देश्यों और विगत आयोजनों की संक्षिप्त जानकारियां दी. संगठन द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट की गई. साथ ही विभिन्न आयोजनों में सहयोगी आशीर्वाद ब्लड बैंक के अतिरिक्त विभिन्न चिकित्सकों व संस्थाओं को मुख्य अतिथि के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

आयोजन के दौरान बिलासपुर से आयी समाजसेविका रश्मि तिवारी, संगठन के फाउंडर सदस्य डॉ व्ही एन दीवान, शारदा गौराहा, डॉ वीणा मिश्रा, सुनीता शर्मा, हरीश दीवान, अर्चना शर्मा, पंकज शर्मा एवं मिथिलेश रिछारिया, सरिता पाठक, डॉ आराधना कंडे, डॉ नीरू रामटेके, डॉ जिया फातिमा, नरेंद्र गौराहा, डॉ दिनेश तिवारी, सुधा दुबे, डॉ उमा दुबे, सीमा दीवान, तृप्ति दीवान, डॉ संजना शर्मा, कान्हा शास्त्री, संजय पोमल, संगीता पोमल, भोला महतो, मुरारी पटेल ने आयोजन के दौरान सक्रिय भूमिका निभाई. कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेजों से सुनीता चंसूरिया, प्रीति व फार्मेसी कॉलेज की रोहिणी, डॉ देवराज सेन विशेष रूप से उपस्थित रहे.