एक इंस्पेक्टर के वायरल ऑडियो की काफी चर्चा हो रही है. ऑडियो में इंस्पेक्टर एक महिला कांस्टेबल से अश्लील बातें कर रहा है. इंस्पेक्टर पहली बार इस तरह चर्चा में नहीं आया है, इससे पहले भी वह खनन माफियाओं से अपने रिलेशन को लेकर भी चर्चा में रहा है. जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर थाने पर ही नियुक्त एक महिला पुलिसकर्मी से अश्लील वार्तालाप कर रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने उसे लाइन हाजिर कर दिया है.
वायरल ऑडियो बरेली में फतेहगंज पूर्वी थाने के एक इंस्पेक्टर का बताया जा रहा है. इंस्पेक्टर मनोज कुमार एक महिला कांस्टेबल से गंदी-गंदी बातें कर रहा है. हालांकि इस ऑडियो की फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. खबर है कि इस अश्लील ऑडियो के बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने रंगीन मिजाज इंस्पेक्टर मनोज कुमार को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच शुरू कराने के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें – Viral Video : भाजपा नेता का महिला के साथ वीडियो वायरल, लगा यह आरोप…
ऑडियो में पहले महिला पुलिसकर्मी के साथ सामान्य वार्तालाप शुरू हुआ. फिर धीरे-धीरे यह वार्तालाप महिला पुलिसकर्मी के व्यक्तिगत जीवन पर कमेंट करते हुए अश्लील शब्दों पर उतर आया. ऑडियो को सुनकर जाहिर हो रहा है कि जब इंस्पेक्टर महिला पुलिसकर्मी के व्यक्तिगत जीवन पर कमेंट कर रहे हैं तो उसने बात को काटने का भी प्रयास किया, लेकिन वह फिर भी उसी बात को दोहराता रहा. बाद में ऑडियो कट हो जाता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक