Sheru Weds Sweety: हरियाणा के गुरुग्राम के एक छोटे से इलाके में रविवार को अपने इलाके की बहुप्रतीक्षित शादी धूमधाम से हुई. यह एक कुत्ते के जोड़े की शादी थी. जी हां, क्या आप इस बारे में जानकर हैरान हैं? तो आइए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
वास्तव में, गुरुग्राम के पालम विहार एक्सटेंशन में जिले सिंह कॉलोनी के एक जोड़े ने अपने पालतू कुत्ते के लिए एक पारंपरिक भारतीय विवाह समारोह आयोजित करने का फैसला किया, जिसने न केवल हल्दी-सात फेरे देखे बल्कि बारातियों के बीच ढोल की थाप पर नृत्य भी किया. इस जश्न में शामिल होने के लिए काफी लोग शामिल हुए.
शेरू ने स्वीटी से शादी की
युगल का पालतू कुत्ता स्वीटी (मादा कुत्ता) था, जिसकी शादी एक भारतीय शादी के सभी रीति-रिवाजों का पालन करते हुए शेरू (नर कुत्ता) नाम के एक पड़ोस के कुत्ते से कर दी गई थी. शादी समारोह का एक वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है. जमकर वायरल हो रहा है.
रविवार रात शेरू और स्वीटी ने फेरे लिए. शादी समारोह के साथ ‘ढोल’ भी था और कुत्ते की शादी के लिए लोगों ने पूरे उत्साह के साथ डांस किया. पालतू जानवरों के मालिकों ने अपने पड़ोसियों को शादी समारोह में ‘बरातियों’ के रूप में शामिल होने के लिए 100 निमंत्रण पत्र भी भेजे.
कुत्ते के मालिकों ने बहुत कुछ कहा
मीडिया से बात करते हुए स्वीटी की मालकिन सविता उर्फ रानी ने कहा, ‘मैं पालतू जानवरों से प्यार करती हूं और एक कपल के तौर पर हम पालतू जानवरों की देखभाल करते थे. मेरा कोई बच्चा नहीं है तो स्वीटी हमारी बच्ची है. मेरे पति मंदिर जाते थे और जानवरों को चराते थे.
एक दिन एक आवारा कुत्ते ने उसका पीछा किया और वह 3 साल से हमारे साथ है. हमने उसका नाम स्वीटी रखा. सब कहते थे कि हम स्वीटी की शादी करा दें. हमने इस पर चर्चा की और फिर आखिरकार सिर्फ 4 दिनों में एक कार्यक्रम बनाया गया. हमने सभी रीति-रिवाजों का पालन करने का फैसला किया.
शेरू की मालकिन मनिता ने कहा, ‘हम पिछले आठ साल से शेरू के साथ हैं. हमने हमेशा उसे अपने बच्चे की तरह माना है. हमने अपने कुत्तों की शादी की चर्चा अपने पड़ोसियों से की, लेकिन फिर अचानक हम इसे लेकर गंभीर हो गए. हमने लगभग 100 लोगों को आमंत्रित किया. हमने 25 कार्ड छपवाए और बाकी एक ऑनलाइन आमंत्रण था.
- Milkipur by-election polling : मतदान खत्म, जानिए अब तक कितने प्रतिशत लोगों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
- हाथों की सफाई तो देखिए… नौकरानी ने 14 लाख के जेवरात किए पार, फिर एक चूक ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे
- चलती गाड़ी बनी आग का गोलाः अचानक धू-धू कर जल उठी THAR, जानिए फिर चालक का क्या हुआ?
- Delhi Election Voting: दिल्ली में शाम 5 बजे तक 57.70% वोटिंग, सबसे ज्यादा नार्थ-ईस्ट में 63.83% मतदान
- Bihar News: मूर्ति विसर्जन के दौरान 4 युवक डूबे, SDRF ने किया रेस्क्यू , एक ही हालत गंभीर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus,
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें,
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक,