शब्बीर अहमद, भोपाल। कोरोना के बाद अब राजधानी भोपाल में वायरल फीवर कहर बनकर बच्चों पर टूट पड़ा है। भोपाल में वायरल फीवर की चपेट में 200 बच्चे आ गए हैं। जिसमें कि 6 बच्चों के हालत गंभीर है, जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
वायरल फीवर की वजह से सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी 60 फीसदी तक बढ़ गई है। इनमें ज्यादातर मरीज बच्चे हैं जिन्हें सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार है। पिछले 2 हफ्ते में बीमार बच्चों की संख्या 3 गुना तक बढ़ गई है। अकेले हमीदिया अस्पताल के शिशु रोग वार्ड में 116 बच्चे अभी भर्ती हैं।
इसे भी पढ़ें ः बिजली कटौती पर नारायण त्रिपाठी अपनी सरकार पर लाल, बोले- जनता ऊपर चढ़ाती है तो नीचे भी उतार देती है