महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा काफी वायरल हुई थीं. महाकुंभ में आने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है. मोनालिसा जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाली हैं. उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म साइन कर ली है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मोनालिसा का हाल ही में नागिन लुक देखने को मिला है.

बता दें कि मोनालिसा ने हाल ही में निगाहें के गाने पर रील बनाया है, जिसे देखकर उनके फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. वायरल वीडियो में मोनालिसा निगाहें फिल्म के गाने किसे ढूंढता है पागल सपेरे पर जबरदस्त एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. उनकी बड़ी-बड़ी आंखें बहुत खूबसूरत लग रही हैं. ब्लू काजल और बिंदी लगाए मोनालिसा को देखकर नागिन वाला लुक ही सबको याद आ रहा है. इसके अलावा सिर को दुपट्टे से ढका हुआ है.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

फैंस ने किए कमेंट

मोनालिसा के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-  क्या बात है एक दम झक्कास. एक ने लिखा- क्या लुक है मोनालिसा. एक मे लिखा- मैं तो डर गया, क्या परफॉर्मेंस है, मजा आ गया. मोनालिसा के वीडियो को हजारों लोग लाइक कर रहे हैं.