Monalisa Kumbh. हर्षा रिछारिया, आईआईटियन अभय सिंह के बाद अब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं मोनालिसा भी महाकुंभ छोड़कर वापस लौट गई हैं. उनकी फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद हर जगह लोग उसके साथ फोटो खिंचवा रहे थे और वीडियो बना रहे थे. इससे परेशान होकर मोनालिसा के पिता ने उन्हें वापस घर भेज दिया है.

मूल रूप से मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली मोनालिसा महाकुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी. लेकिन माला बिकने से ज्यादा तो लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने में ज्यादा ध्यान दे रहे थे. सोशल मीडिया पर छाने के बाद अब मोनालिसा जहां भी दिखती थी लोगों की भीड़ जमा हो जाती थी. एक वीडियो में तो वो लोगों के बीच से दूर होती भी नजर आईं.

इसे भी पढे़ं : थोड़ी-थोड़ी सी कत्थई उसकी आँखें… थोड़ी सुरमे भरी! ऐश्वर्या से भी खूबसूरत है महाकुंभ की ‘Viral Girl’, ‘मोनालिसा’ के साथ ‘Selfie’ लेने उमड़ी लोगों की भीड़

दरअसल, महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा सोशल मीडिया पर छा गई हैं. इंदौर की रहने वाली मोनालिस महाकुंभ मेला में अपनी बहन के साथ रुद्राक्ष की माला बेच रहीं थी. जानकारी के अनुसार मोनालिस देश के अलग-अलग मंदिरों के बाहर माला बेचने का काम करती हैं. वहीं महाकुंभ में मोनालिस की खूबसूरत आंखों की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इन सबसे परेशान होकर वे महाकुंभ से चली गई हैं.