viral video: सोशल मीडिया में वैसे तो शादियों के तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते है, उन्हें देखकर लोग कभी-कभी हैरान भी हो जाते हैं क्योंकि उन्होंने ऐसा कुछ देखने की कल्पना नहीं की थी। इसके अलावा कुछ वायरल वीडियो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है। हाल ही में एक ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दूल्हा-दुल्हन के फेरों के दौरान पंडित जी का गुस्सा हाई हो गया। इसके बाद पंडित जी ने ऐसा कुछ किया, जिसकी यहां मौजूद लोगों ने भी कल्पना नहीं की रही होगी।     

क्या है इस वायरल वीडियो में ? 

शादी के दौरान जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन के फेरों का समय चल रहा है। पंडित जी मंत्रोच्चार करते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच बाराती और दुल्हन के घर वाले उन पर फूलों की बारिश कर रहे हैं। आप देख सकते हैं कि दूल्हे के दोस्त कुछ ज्यादा ही जोरदारी से फूलों की बारिश कर रहे हैं। इस दौरान कई सारे फूल पंडित जी को भी लगते हैं। इसके बाद पंडित जी गुस्सा को आ जाता है। उनके हाथ में एक थाली या फिर डिब्बा जैसा कुछ था जिसे वो गुस्सा आते ही सामने खड़े लड़कों पर फेंक कर मारते हैं। इसके बाद वो गुस्से में कुछ बोलते हुए भी नजर आते हैं मगर आगे क्या होता है वो वीडियो में नजर नहीं आता है।

शादी में फेरों के दौरान यह बहुत ही हैरान करने वाला नजारा था। यहां तक कि दूल्हा-दुल्हन को भी इस घटना पर यकीन नहीं हो रहा था। लोग खड़े होकर पंडित जी की तरफ हैरानी भरी निगाह से देखने लगते हैं। वायरल वीडियो को @AnilYadavmedia1 सोशल मीडिया के X अकाउंट से शेयर किया गया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m