नई दिल्ली। क्या आपने कभी चीटियों को सोने की चेन तस्करी करते देखा है. अगर नहीं देखा है, तो देखिए और एन्जॉय कीजिए. एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियों को देखने के बाद आपको भी विश्वास नहीं होगा. इस वीडियो में चीटिंयों का एक झुंड सोने की चेन उठाकर ले जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग खूब मजे ले रहे हैं. शेयर कर रहे हैं. इसके अलावा मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: हे राम! शराब के नशे में सोती रही मां, इधर दुधमुंही बच्ची भूख से मौत की नींद सो गई !

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज वायरल होते रहते हैं. वीडियोज को देखने के बाद कभी-कभी आंखें भी विश्वास नहीं कर पाती. इन दिनों ऐसा ही एक अंचभित कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को IPS अफसर दीपांशु काबरा ने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में IPS ने मजेदार वर्ड लिखा है. ‘सबसे छोटा गोल्ड स्मगलर’.

इसे भी पढ़ें:  ये कैसी बेरहमी ! 3 साल की बच्ची को पटककर पीटती रही मां, वीडियो बनाते रहे लोग

सोने की चेन को खींचकर ले जा रहा झुंड

वीडियो में चीटिंयों का एक झुंड सोने की चेन उठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ढेर सारी चीटिंया लाइन बनाकर सोने की चेन को खींचकर ले जा रही हैं. एक बार तो ये वीडियो देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा कि भला चींटियां भी ऐसा कर सकती हैं, लेकिन ये सच है.

वीडियो देखें-

किस धारा के अंदर कार्रवाई की जाएगी ?

वीडियो को लोग खूब पसंद कर रह हैं. अबतक सोशल मीडिया पर वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- किस धारा के अंदर कार्रवाई की जाएगी ?. IPS ने इस वीडियो को 24 मार्च को अपलोड और श्यर किया था. इस वीडियो को लोग तेजी से शेयर और लाइक कर रहे हैं.

यूजर्स का मदेजार रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. एक अन्य यूजर ने IPS काबरा से पूछते हुआ लिखा, किस धारा के अंदर कार्रवाई की जाएगी ?. दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा ‘क्या किसी ने चेन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है?. चलो आस-पास की दुकानों में पता लगाते हैं कि तस्करों ने किसे चेन बेची है.

शायद इस वजह से IPS ने वीडियो किया शेयर

बता दें कि ये वीडियो उन लोगों के लिए मिसाल है, जो काम और आलसपन के कारण कहते रहे हैं कि मुझसे ये नहीं हो पाएगा, लेकिन ये वीडियो लोगों को अच्छा संदेश दे रहा है. ये वीडियो सिखा रहा है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती. शायद इसी वजह से IPS ने इस वीडियो को संदेश के रूप में शेयर किया है, ताकि लोग अपनी मंजिल हासिल करने के लिए रोज शोर से मेहनत करते रहें.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें