कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कभी तेज धूप तो कभी बारिश.. लगातार हो रहे मौसम में बदलाव के बीच वायरल फीवर तेजी से पांव पसार रहा है। ग्वालियर के सबसे बड़े अस्पताल की ओपीडी में सबसे ज्यादा मामले सर्दी-खांसी, जुकाम और वायरल फीवर के सामने आ रहे हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ के अनुसार इस बात से गुरेज नहीं किया जा सकता कि यह कोविड-19 का असर हो सकता है। क्योंकि वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है ऐसे में लोगों को सर्दी-खांसी, जुकाम और फीवर से संबंधित लक्षण दिखाई देने पर तत्काल चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए।

इसे भी पढे़ं : सायबर क्राइम रोकने पुलिस 24 घंटे अलर्ट, धोखाधड़ी के शिकार लोगों को पैसे करवाएगी रिटर्न

अस्पताल में संचालित ओपीडी में भी चिकित्सकों की संख्या और उसकी समय सीमा बढ़ाई गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इलाज ले सके। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार इस पर निगरानी बनाए हुए हैं ताकि कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावनाओं को समय रहते बेहतर इलाज के चलते रोका जा सके। प्रशासन भी लगातार लोगों से यही अपील कर रहा है कि लोग सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का उपयोग जरूर करें ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

इसे भी पढे़ं : ननद और भाभी ने लगाई एक साथ फांसी, भाभी के हाथ पर लिखा था ननद का नाम, उलझी पुलिस