नई दिल्ली। मोबाइल के प्रति आशक्ति केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखी जा रही है. मोबाइल की वजह से इंसानों का दैनिक जीवन गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है. इसी बात को रेखांकित करते हुए एक शॉर्ट फिल्म सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसे वेनिस फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार मिलने की बात कही जा रही है.

सोशल मीडिया भी गजब की चीज है. गलत बात के साथ-साथ अच्छी बात भी महज एक क्लिक से बिजली की तेजी से फैलती है. इसी का उदाहरण है 20 वर्षीय चीनी निर्देशक चेंगलिंग शी द्वारा 2015 में बनाई गई फिल्म लाइन स्मार्टफोन. तीन मिनट की इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से लोग स्मार्ट फोन की वजह से दीन-दुनिया से कटकर अपने वजूद तक को भूल चुके हैं. भले ही यह फिल्म 2015 में बनी हो, लेकिन यह आज भी प्रासंगिक है. भला हो सोशल मीडिया का, जिसकी वजह से यह अब जाकर वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/dineshjoshi70/status/1233729676411056128