लखनऊ. राजधानी लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज को लेकर शुरू हुआ विवाद थमता नहीं दिख रहा है. इस बीच चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक नमाजी का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने कहा है कि स्टेशनों के भीतर पढ़ी जाने वाली नमाज के खिलाफ वह अब सड़कों पर आंदोलन करेगी.
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद चारबाग स्टेशन पर नमाज अदा करने वाले शख्स के खिलाफ अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने सीओ जीआरपी को ज्ञापन सौंपा. इस पर सीओ जीआरपी संजीव सिन्हा ने कहा कि सभी आरोपों की जांच होगी और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी. अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, “सीएम योगी ने किसी भी सार्वजनिक नमाज की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. इसलिए हमने एक ज्ञापन सौंपा जिसमें रेलवे स्टेशन पर नमाज अदा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. ऐसी गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.”
इसे भी पढ़ें – लुलु मॉल के बाहर बवाल : सुंदरकांड का पाठ करने पहुंची करणी सेना, पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार
हिंदू महासभा ने कहा कि वह केवल चारबाग रेलवे स्टेशन ही नहीं बल्कि पूरे देश में सभी स्टेशनों के भीतर पढ़ी जाने वाली नमाज का विरोध करेगी. शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि स्टेशन के भीतर मजार बनाना और नमाज पढ़े जाने का मामला बहुत गंभीर है. बता दें कि चारबाग रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स नमाज पढ़ते देखा जा रहा है. हिंदू महासभा ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद जीआरपी से शिकायत कर उस शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक