भाजपा नेता ने दूसरे समुदाय के एक बुजुर्ग कपड़ा व्यापारी से बदसलूकी की. उसने जबरदस्ती बुजुर्ग की कपड़े की दुकान हटवा दी. इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है.
कानपुर में बवाल के बाद विवादित पोस्ट और अराजक तत्वों द्वारा लगातार प्रदेश का माहौल खराब किए जाने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसा ही मामला गोविंद नगर से सामने आया है. कानपुर के गोविंद नगर में हिंदू समन्वय समिति के युवा मोर्चा अध्यक्ष और कथित स्थानीय बीजेपी नेता तुषार शुक्ला ने दूसरे समुदाय के एक बुजुर्ग की कपड़े की दुकान को जबरदस्ती हटवा दी. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बुधवार को गोविंद नगर निवासी और हिंदू समन्वय समिति के युवा मोर्चा अध्यक्ष और भाजपा नेता तुषार शुक्ला का वीडियो वायरल हो गया. जिसमें वह बुजुर्ग कपड़ा दुकानदार को तत्काल दुकान बंद कर वहां से जाने को कहता है. गालियां देकर खदेड़ता है. इस मामले में ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि आरोपी तुषार शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार को उसको कोर्ट में पेश किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – कानपुर हिंसा : दंगों के मुख्य आरोपी के बैंक खाते की होगी जांच
बता दें कि कानपुर के नई सड़क इलाके में 3 जून को बवाल हुआ था. तब से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर किए थे. एक एसआईटी उनको चिन्हित कर केस दर्ज कर रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक