मनोज यादव, कोरबा। भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की खुलकर तारीफ कर रहे हैं और अपनी ही पार्टी के नेताओं की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का है, जब अशोक चावलानी एक सार्वजनिक मंच से संबोधित कर रहे थे.

वायरल वीडियो में क्या कह रहे हैं भाजपा नेता चावलानी

कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में मंच से पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी ने लोगों को संबोधित किया था. इस वायरल वीडियो में वे यह कहते नजर आ रहे हैं, “आज हमको जयसिंह भैया ने जो तोहफा दिया है, मैं इसे सच में उसको तोहफा कहूंगा. क्योंकि मैं पूर्व में नगर निगम में सभापति भी था. अध्यक्ष होने के नाते 15 साल तक हमारी सरकार भी थी. मैंने एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, बल्कि चार-चार बार कलेक्टर को यहां लेकर आया था. लेकिन फाइल पेंडिंग ही रही. कभी खसरा नंबर नहीं मिलता था, कभी कोई और समस्या आ जाती थी, जिससे काम पेंडिंग रहता था. लेकिन जयसिंह भैया ने अपने पद पर आने के बाद दो महीने के अंदर यह काम किया है. यह बहुत हर्ष का विषय है. हमारी सरकार सोचती ज्यादा है, लेकिन जयसिंह भैया निर्णय जल्दी लेते हैं.”

अशोक चावलानी के दिए गए बयान का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

बता दें कि हाल ही में हुए नगरी निकाय चुनाव में अशोक चावलानी ने वार्ड नंबर 31 फेस वन और फेस टू से चुनाव लड़ा, जहां निर्दलीय प्रत्याशी अंकित तिवारी को 21 वोट से हरा कर जीत दर्ज किए हैं.