कांकेर. छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसद भोजराज नाग एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सांसद नाग किसी व्यक्ति के साथ गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 28 दिसंबर का बताया जा रहा है, जब सांसद रावघाट इलाके के दौरे पर थे.

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद भोजराज नाग फोन पर किसी से बात कर रहे हैं. बातचीत के दौरान वे कह रहे कि “रे बे, से बात करता है… कौन है बे?” जब सामने वाले शख्स ने पूछा, “आप कौन हैं?” तो सांसद नाग ने गाली-गलौज करते हुए जवाब दिया, “तेरा बाप बोल रहा हूं…” इसके बाद सांसद नाग और सामने वाले के बीच बातचीत और भी तेज हो गई. फिर सांसद पास में मौजूद पुलिस अधिकारी को FIR करने के निर्देश दे रहे हैं.

सालभर से ठेकेदार ने नहीं किया है सड़क निर्माण का भुगतान

इस घटना के बाद रावघाट थाने में सड़क निर्माण से जुड़े ठेकेदार पर अपराध दर्ज किया गया है. सूत्रों की माने तो ठेकेदार ने रावघाट इलाके में सड़क निर्माण के काम का भुगतान पिछले एक साल से नहीं किया है. इसकी शिकायत लेकर ग्रामीण सांसद भोजराज के पास पहुंचे थे.

देखें वायरल वीडियो –