दिलशाद अहमद, सूरजपुर। उफनती नदी पार करने के दौरान नाव डूबने की घटना सामने आई है, जिसमें दूसरे नाव में बैठे लोगों के साथ ग्रामीणों ने जान पर खेलकर नदी में गिरे सवारों की जान बचाई. पूरी घटना का वीडियो सामने आया है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : बलरामपुर दौरे पर रहेंगे राज्यपाल डेका, CM साय आज छत्तीसगढ़ माइनिंग कॉन्क्लेव 2025 में होंगे शामिल, राष्ट्रीय डाक सप्ताह कल से… पढ़ें और भी खबरें

मामला जिले के ओड़गी ब्लॉक के दूरस्थ गांव सौहार गांव का बताया जा रहा है. इसमें एक साथ दो डोंगी नुमा नाव में ग्रामीणों को नदी पार कराया जा रहा है, लेकिन नदी में पानी की धार तेज होने की वजह से डोंगी डूबने लगी, जिससे भयभीत लोग नदी में कूद गए. वहीं नदी किनारे खड़े लोगों ने भी नदी में कूदकर नदी में डूब रहे लोगों की जान बचाई. दरअसल, पुलिया नहीं होने की वजह से बरसात के दिनों में लोग नाव के जरिए नदी पार करते हैं.