रायपुर। सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो गणतंत्र दिवस के महापर्व 26 जनवरी का. वीडियो छत्तीसगढ़ सरकार में उद्योग मंत्री कवासी लखमा का. वीडियो को देखने से पता चलता है कि मंत्री जी गणतंत्र के महापर्व में एक भूल कर बैठे !
दरअसल 26 जनवरी को कांकेर में ध्वजारोहण के लिए बतौर मुख्य अतिथि कवासी लखमा शामिल हुए थे. झंडा वंदन के बाद राष्ट्रगान शुरू हुआ. इस मौके पर सावधान के मुद्रा में रहना था. लखमा के बगल में मौजूद पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर दोनों ही सावधान मुद्रा में खड़े थे. राष्ट्रागान के दौरान दोनों ही अधिकारियों ने झंडे को सलामी दी. लेकिन मुख्य अतिथि कुछ देर के लिए भूल गए कि उन्हें भी सलामी देनी है.
मंत्री जी राष्ट्र गान शुरू होते ही अपने जेब में हाथ डालने लगे. थोड़े देर बाद जब उन्हें ध्यान आया कि राष्ट्र गान बज रहा है, सभी झंडे को सलामी दे रहे हैं, तो उन्होंने भी माथे पर हाथ रख सलामी दी……
कुछ सेकंड का ही ये वीडियो है, लेकिन सोशल मीडिया में यह खूब वायरल हो रहा है.
देखिए लखमा का ये वायरल वीडियो