Viral Video: शादी का सीजन आते ही तरह-तरह की बारात देखने मिलती है। कभी दुल्हन घोड़े पर बैठ कर खुद बारात ले कर दूल्हे के घर जाती है, तो कभी दुल्हा बोल्डोजर में बैठ कर अपनी जीवन साथी को लेने जाता है। इसी बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो देख आप भी हैरान हो जाएंगे।

शादी के मंडप में सज-धजकर बैठी थी दुल्हन, अचानक युवक ने भर दी मांग, फिर जानिए दूल्हे ने क्या किया…

दरअसल, सिद्धार्थ नगर जिले में दूल्हे के नाव पर बैठकर जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के खैरी शीतल प्रसाद गांव का है। सिद्धार्थनगर जिले में इन दिनों बाढ़ आई हुई है और खैरी शीतल गांव टापू बना हुआ है। ऐसे में पहले से तय रविंद्र पुत्र रामदीन की शादी में जाने के लिए आवागमन का सिर्फ एक साधन नाव था।

तो जाहिर है खैरी शीतल गांव से रवींद्र दूल्हा बनकर खास बारातियों के साथ करीब 2 किलोमीटर की दूरी नाव से तय कर सड़क तक पहुंचा। इसके बाद वहां से उसकी बारात सिद्धार्थनगर जिले के बांसी कस्बे के लिए रवाना हुई। हालांकि अभी तक बाढ़ की वजह से दुल्हन की विदाई नहीं हुई है। लेकिन शादी अपने तय तारीख पर हुई।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक