हकिमुद्दीन नासिर, महासमुन्द। बागबाहरा एसडीएम कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 रोशन लाल सोनी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. किसान से जमीन के डायवर्सन के मामले में 30 हजार रुपए रिश्वत लेते वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार, बागबाहरा एसडीएम कार्यालय में रीडर रोशन लाल सोनी ने अमलीडीह के किसान जगदीश प्रसाद निषाद से 95 डिसमिल खेती जमीन का डायवर्सन करने के लिये 80 हजार रुपए की मांग की थी. गरीब किसान ने खेत को तीन साल के लिये रेघ (लीज) पर रख कर 30 हजार रुपए लाकर रीडर को देते हुए पूरे घटनाक्रम को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.
वायरल वीडियो में रीडर और पैसों की मांग करते नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से रोशन सोनी कार्यालय नहीं आ रहे है, वहीं उनका फोन भी बंद है. प्रशासन की किरकिरी होते देख बागबहरा एसडीएम उमेश कुमार साहू ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी. अब मामले में कलेक्टर ने निलंबन की कार्रवाई की है.
देखिए वीडियो –
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें