एक बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. एक महिला टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेहद बुरी तरीके से एक छोटी सी छात्रा को पीटते हुए नजर आ रही है, शिक्षामित्र ने छात्रा को थप्पड़ों से पीटा है. बताया जा रहा है कि उसे पीटने की वजह ये है कि कक्षा में शोर-शराबा हो रहा था, जिसपर झल्लाई इस शिक्षामित्र ने 5 साल की मासूम को बेरहमी से पीटा. उसने बच्ची के बाल पकड़कर खींचा और ताबड़तोड़ कई थप्पड़ जड़ दिए.
यह वीडियो उन्नाव के असोहा ब्लॉक के इस्लामनगर प्राथमिक विद्यालय का है. वीडियो में एक बच्ची को शिक्षिका ताबड़तोड़ कई थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रही है. इस शिक्षामित्र का नाम सुनील कुमारी बताया जा रहा है. वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है. इसमें पांच साल की छात्रा के होमवर्क नहीं करने और शोर-शराबा करने पर शिक्षिका की ओर से बेरहमी से पिटाई की गई. वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षिका ने बच्ची के बाल पकड़कर खींच और उसे कई तमाचे जड़ें. यही नहीं, बच्ची की पीठ पर घूंसे मारते हुए भी शिक्षिका दिखाई दे रही है.
इसे भी पढ़ें – बर्बरता की हदें पार : पहाड़ा न सुना पाने पर महिला टीचर ने 7 सात साल के छात्र को बेरहमी से पीटा, मुंह में डाला डंडा
मामला का संज्ञान लेते हुए बीएसए ने कार्रवाई का आदेश दे दिया है. बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. यह हरकत अमानवीय है. शिक्षिका का वेतन रोका जाएगा. साथ ही मामले की जांच कराकर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक