सोशल मीडिया पर प्रेमी जोड़े का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो तीन दिन पहले का बताया जा रहा है. प्रेमी-प्रेमिका ने शादी के बाद इस वीडियो को पोस्ट किया है. युवती ने वीडियो जारी कर परिजनों से कहा है कि ‘वो डिस्टर्ब ना करें. उसका कोई किडनैप नहीं हुआ है और ना ही उसे कोई भगाकर ले गया है. मैं अपना घर बसाना चाहती हूं.’
वायरल वीडियो को बिहार के हाजीपुर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में प्रेमिका के साथ उसका प्रेमी भी दिख रहा है. वीडियो में प्रेमिका ने कहा कि ‘मेरा नाम बंधन कुमारी है. थाना महनार जिला वैशाली से बोल रही हूं. मैं ये कहना चाहती हूं कि न ही कोई मुझे किडनैप किया है और न ही कोई मुझे भगा के लाया है. मैं अपनी मर्जी से शादी की हूं विशाल से. प्लीज हमें डिस्टर्ब न करें. हम अपना घर बसाना चाहते हैं. हम खुद से रहना चाहते हैं, प्लीज हमें डिस्टर्ब न करें.’
इसे भी पढ़ें – शादी के 3 घंटे बाद उठी प्रेमिका की अर्थी, 8 माह की थी गर्भवती, जानिए क्या है मामला…
बता दें कि लड़की ने वीडियो में यह भी कहा है कि उसने अपनी मर्जी से विशाल के साथ शादी की है. बताया जाता है कि लड़की महनार थाना क्षेत्र और युवक भी महनार थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों प्रेमी जोड़े के बारे में यह भी बताया जा रहा है इन दोनों का परिवार पंजाब में रहता है. वहीं दोनों के बीच संपर्क हुआ था. दोनों प्रेमी जोड़े पंजाब से ही भाग गए और विवाह कर लिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक