Viral Video: दुनिया में रोजाना ऐसी कई अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलती है, जिन्हें देखकर लोग हैरत में पड़ जाते है. इनमे से ज्यादातर घटनाए लोगों के जहन में रह जाती है लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती है जो कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती. सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी कहोगे कि भाई किस्मत हो तो इस बैटर जैसी. दरअसल, इस वायरल वीडियो में बॉल स्टंप्स के बीचों-बीच से निकल जाती है, लेकिन बेल्स टस से मस नहीं होते. यह नजारा देख गेंदबाज भी अपना सिर पकड़ लेता है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो –

जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो गुजरात के सूरत शहर से सामने आया है. जहां एक टेनिस बॉल टूर्नामेंट के दौरान गेंद स्टंप्स के बीच से होकर गुजरी, लेकिन बेल्स गिरना तो दूर अपनी जगह से हिली तक नहीं. हुआ यूं कि तेज गेंदबाज की गेंद पर बल्लेबाजी ने ऑफ साइड में हटकर लेग साइड पर शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद को पूरी तरह से मिस कर गया और बॉल स्टंप्स के बीच में से निकल गई. यह नजारा देखे बल्लेबाज को अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं हो रहा था, जबकि गेंदबाज ने तो अपना सिर ही पकड़ लिया.

अगर आप भी एक क्रिकेट प्रेमी है तो इस वीडियो को देखकर आपके मन में ये सवाल है कि क्या कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा हुआ है तो आपको बता दें कि जी हां, ऐसा इंटरनेशनल क्रिकेट में भी हुआ है.

ये घटना साल 1997-98 में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान घटी थी. इसी बीच मुश्ताक अहमद की एक गेंद अफ्रीकी बल्लेबाज को चमका देकर निकल गई, लेकिन किस्मत भी तो बैटर के साथ ही थी. बॉल स्टंप के बीच से निकल गई, लेकिन बेल्स नहीं गिरे और बल्लेबाज आउट होने से भी बच गया.

जानिए क्या कहता है नियम

अगर किसी बल्लेबाज को ‘बोल्ड’ आउट करना है तो नियम यह कहता है कि गेंद स्टंप्स पर लगने के साथ ही बेल्स भी गिरने चाहिए, अगर बेल्स जमीन पर नहीं गिरेंगे तो बल्लेबाज नॉट आउट रहेगा. ऐसा क्रिकेट के मैदान पर कई बार देखा भी गया है कि गेंद स्टंप्स पर लगने के बावजूद भी बेल्स नहीं गिरते, जिससे बल्लेबाज नॉटआउट रहता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक