सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बार बालाओं के साथ युवक शराब की बोतल लेकर अश्लील डांस करते नजर आ रहे हैं. पुलिस थाना के महज कुछ दूरी पर बार बालाओं के साथ डांस और शराब पार्टी होती रही और पुलिस बेखबर रही.
मामला बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र का है. वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि बरबीघा-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर बरबीघा मोड़ के पास एक कुरियर डिलीवरी ऑफिस का है. वीडियो में दिख रहे सभी सभी युवक कूरियर कंपनी में काम करने वाले कर्मी बताए जा रहें है. वीडियो में बंद कमरे में चार लड़के और तीन बार बालाएं शराब के नशे में झूमते और महंगी ब्रांड की शराब की बोतल लहराते अश्लील डांस नजर आ रहे हैं. जबकि पांचवा युवक इस शराब पार्टी का वीडियो बना रहा है. इस वीडियो में युवकों के चेहरे पर जरा भी पुलिस प्रशासन का भय नहीं दिख रहा है. इसके उलट सभी युवक बार बालाओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – खाकी हुई दागदारः शराब के नशे में स्पा सेंटर पहुंचा दरोगा, महिला का हाथ पकड़कर की ये हरकत, जानिए पूरा मामला…
बता दें कि 5 अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी बिहार में शराबबंदी कानून पूर्ण रूप से लागू नहीं हो पा रहा है. गौरतलब है कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद नीतीश कुमार ने अप्रैल 2016 में शराबबंदी कानून लागू किया था. कानून के तहत शराब की बिक्री, पीने और इसे बनाने पर प्रतिबंध है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक