BJP MLA Sanjay Singh Viral Video: वैशाली के लालगंज में जलजमाव और टूटी सड़कों की समस्या को लेकर शुक्रवार को हालात उस वक्त गर्मा गया, जब निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा विधायक संजय सिंह को स्थानीय लोगों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। बाजार में मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में भारी कमीशनखोरी हो रही है और विकास कार्य सिर्फ कागजों पर ही नजर आता है।

गाली-गलौज का वीडियो वायरल

इस दौरान जब एक युवक ने 50% कमीशन की बात उठाई, तो विधायक आपा खो बैठे और जनता से बहस में उलझ गए। इस दौरान लोगों ने उनका गुस्सा कैमरे में कैद कर लिया। विधायक की बहस और कथित गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नेता चुनाव के समय ही इलाके में दिखते हैं, बाकी समय समस्याएं यूं ही नजरअंदाज की जाती हैं।

टूटी सड़कों की होगी मरम्मत

हालांकि विधायक संजय कुमार सिंह ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि. जहां जलजमाव है, वहां सोखता का निर्माण कराया जाएगा। टूटी सड़कों की मरम्मत भी करवाई जाएगी। उन्होंने कुछ लोगों पर लालगंज के विकास में बाधा डालने का आरोप लगाया।

वहीं, इस बीच एक स्थानीय बुजुर्गों ने कहा कि, जनता को गाली देने वाले को अब वोट नहीं मिलेगा। क्षेत्र में टूटी सड़कों और जलजमाव की समस्या पर जवाबदेही तय करने की मांग की जा रही है।

BJP विधायक ने बिहार की जनता को दी मां की गाली

कांग्रेस ने विधायक संजय सिंह की गाली-गलौज का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस ने लिखा कि, विधायक संजय सिंह अपने काफिले के साथ जा रहे थे। तभी सड़क पर जलभराव से परेशान जनता ने विधायक जी का काफिला रोका और उनसे सड़क ठीक करवाने की गुहार लगाई। लोगों ने कहा- सड़क पर हर बार पानी भर जाता है, हमें आने-जाने में बहुत परेशानी होती है… इसे ठीक करवा दीजिए।

इसी बीच किसी ने कह दिया कि सड़क बनाने में कमीशनखोरी हुई है, इसलिए ऐसा हुआ है। इतना सुनते ही BJP विधायक बिफर गए और जनता को भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी- कौन मां@#₹&@#& कहता है, मैंने कमीशन खाया है। लेकिन इतने पर भी विधायक जी का गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उन्होंने अपने चमचों से कैमरा बंद करवाया और कमीशन का आरोप लगाने वाले की जमकर पिटाई करवाई। ये BJP नेताओं में सत्ता की हनक का शर्मनाक सबूत है। बिहार की जनता इस अत्याचार और अपमान के लिए इन्हें सबक जरूर सिखाएगी।

ये भी पढ़ें- दुखद: सड़क हादसे में RJD के बड़े नेता की मौत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल, लालू की ताजपोशी में शामिल होने के लिए पटना आते समय हुआ हादसा